एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के सौजन्य से जी.जी. मेडिकल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा अपने पिता जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया भंडारा
आगरा सोनू रिपोर्टर उत्तर प्रदेश
आगरा। एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के सौजन्य से जी.जी. मेडिकल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर संजय प्लेस आगरा पिता जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 27 मई 2025, दिन मंगलवार दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन जी. जी. हॉस्पिटल संजय प्लेस पर किया गया जिसमें डॉक्टर अरिंजय जैन जी के द्वारा भंडारे का शुभारंभ कराया गया समाज सेवी एकता जैन जी ने बताया कि संस्था के संरक्षक डॉक्टर साहब ने संस्था के द्वारा पिता जी की चतुर्थ पुण्यतिथि में भंडारे का आयोजन कराया समाज सेवी अश्वनी शर्मा जी अंकिता अग्रवाल जी वंदना सिंह जी वीरेश सिंह जी संस्था के लोग सुजल जैन त्रिलोक शर्मा जी संजीव कटारिया जी अजय जी राजकुमार त्रिवेदी जी अविनाश राणा जी नितिन जैन जी पार्षद शरद चौहान जी ऋतुराज जीपार्षद विक्रांत जी लव सिंगल जी अनुज अग्रवाल जी आशीष लवानिया और भी बहुत से समाज सेवी और संस्था के लोग मौजूद रहे।