सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1. श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में मंगलवार को भामाशाहों ने अमावस्या के शुभ अवसर पर किया तरबजू का भंडारा
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में मंगलवार को जेष्ठ के पवित्र महीने की अमावस्या के शुभ अवसर पर गौ भक्त,भामाशाह रणजीत सिंह पड़िहार,पप्पू चालिया मालाराम सुथार,बंजरग लाल सुथार निवासी दुलचासर ने गौ शाला की गौमाताओं को मिठे,शीतल तरबूज एवं काकड़िया का पावन भंडारा कर भोग लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि एक झाल गेहूं कि तुड़ी नानूराम नायक ने गौ माताओं को समर्पित कर पुण्य अर्जित किया गौ शाला कमेटी ने समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और ईश्वर से मंगल कामना की।
2.श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा गौशाला में पेमाराम गोदारा की ओर से 41मण शीतल तरबूज का भंडारा
श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा गौशाला में पेमाराम गोदारा की ओर से 41मण शीतल तरबूज का भंडारा किया गया इस दौरान गौशाला के सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने गौ सेवा में बढ़-चढ़कर सहयोग किया कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दुसारणा गांव की श्री कृष्णा गौशाला थोड़े दिनों में तेजी से प्रगति की और बढ़ रही है। जो अनुकरणीय है गौशाला कमेटी ने भामाशाह पेमाराम गोदारा का आभार जताया