सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना के रूप में “अटल प्रगति पथ” की घोषणा की गई है। विधानसभा बजट 2025-26 के अंतर्गत बजट घोषणा की पालना में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिग्गा में ठाकुर जी के मंदिर से बड़ा बास होते हुए रेलवे स्टेशन तक सीसी रोड स्वीकृत 2 करोड़ रुपए की लागत से इस(अटल प्रगति पथ) सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस अटल प्रगति पथ की स्वीकृति के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल शर्मा जी एवं उपमुख्यमंत्री माननीय दीया कुमारी जी का हृदय से आभार प्रकट किया है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि यह “अटल प्रगति पथ”श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी सुलभ होगी। सरपंच जसवीर सारण व इस स्वीकृति के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार जताया है।