फिर आया गैलना पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला सामने ब्लॉक समन्वयक अधिकारी लक्ष्मी नारायण प्रजापति की मिलीभगत से फिर हेरा फेरी नाम किसका आवास किसका नाम
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
सोयत कला संवाददाता मनोज कुमार माली
सुसनेर – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को पक्का घर प्रदान करने के वि काम कर रही है। लेकिन पंचायत कर्मी व ब्लॉक समन्वय अधिकारी लक्ष्मीनारायण प्रजापति की मिलीभगत से गर को योजना से वंचित किया जा रहा है। पात्र हितग्राही इन अधिकारियों की रिश्वत की मांग 10000 से 20000 की पूरी नहीं कर पाते है तो अपात्र घोषित कर देते है या नाम किसी का ओर मकान किसी ओर को दे देते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं ग्राम पंचायत गैलाना में जहां योजना से वंचित ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाइन पर व जनपद, एस डी एम को लिखित आवेदन देने के बाद भी भ्रष्ट, हेरा फेरी करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं। पंचायत कर्मी अपनी मर्जी से जी ओ टेक कर रहे हैं, आवास की सूची के विपरीत छांट कर कार्य कर रहे हैं। जिससे वास्तविक गरीबों को कार्यालयो के चक्कर काटना पड़ रहा है।