सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
हनुमंत धाम उदयपुर से 20 माह पूर्व शुरू हुई 21 फीट लंबी अष्टधातु से निर्मित श्रीहनुमान गदा की रथ यात्रा मंगलवार शाम श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पहुंची। 1001 किलो वजनी यह पवित्र गदा सनातन धर्म जागरूकता अभियान के तहत देशभर में भ्रमण कर रही है। गदा यात्रा करीब दो वर्षों के बाद पुनः उदयपुर लौटेगी, जहां निर्माणाधीन 84 फीट ऊंची 11 मुखी हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में इसे स्थापित किया जाएगा।गदा रथ यात्रा द्वारा शाम को कस्बे के
घुमचक्कर,मुख्य बाजार, गांधी पार्क, काला मतवाला, रानी बाजार घासमंडी, गौरव पथ रोड का भ्रमण किया गया। हनुमान धोरा पर गदा का भव्य स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, गोरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार प्रशासन प्रमुख फतेसिंह, मनोजडागा, ओमप्रकाश गांधी पवन सोनी, प्रहलाद दर्जी, दयाल माली सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने आरती कर पुष्प वर्षा की। शहरवासियों ने जगह-जगह रथयात्रा पर पुष्प वर्षा की और जय श्रीराम के जयघोष लगाए। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण भी किया।