सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
तोलियासर स्थित श्री भैरव गोपाल गौशाला में अमावस्या के अवसर पर 651 किलो तरबूज की सेवा की गयी। यह सेवा स्वर्गीय दीपक जैन की पावन स्मृति में हितेश जैन (राजगढ़/हैदराबाद) द्वारा की गई। गौशाला में इस फल सेवा के आयोजन में सेवादार जसकरण सिंह, कालू मेघवाल, मेहरचंद जाखड़, महेंद्र भार्गव सहित पूरा गौशाला परिवार सक्रिय रहा। सभी ने मिलकर गायों को तरबूज खिलाए और पुण्य अर्जित किया। गौशाला के पुजारी अशोक कुमार ने बताया कि तरबूज जैसे फलों से गर्मी में गौ माता को पोषण और ठंडक मिलती है। गौशाला परिवार ने इस पुण्य कार्य के लिए हितेश जैन का आभार जताया और स्व. दीपक जैन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अमावस्या पर की गई यह सेवा गौसेवा की भावना का प्रेरणास्रोत बन गई।