लोकसभा सदन के नेता विपक्ष राहुल गांधी से मिले NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम् पेंद्रो,
मरवाही वनमण्डल में लगातार हाथियों के आतंक से जन जीवन प्रभावित हो रहें, शुभम् पेंद्रो ने नेता विपक्ष के पास क्षेत्र कि समस्या को लेकर रखी बात…
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। देश के आदिवासी छात्र नेताओं ने लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी से 10 जनपद में मुलाकात की, जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्य मुद्दे हसदेव के जंगलों की कटाई, बस्तर में भोले भाले आदिवासियों को नक्सली बोल के मारना। साथ ही बस्तर के कांग्रेस विचारधारा के आदिवासियों के ज़बरदस्ती NIA के द्वारा बदले के भावना से जबरदस्ती जेलों में ठूसने का काम कर रहे। भाजपा के कठपुतली NIA के द्वारा साथ ही युक्तियुक्तकरण के नाम में स्कूलों को बंद करना,
और वहीं छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम् पेंद्रो ने मरवाही वनमण्डल में लगातार हाथियों के आतंक से जन जीवन प्रभावित हो रहा हैं। उसके बाद लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी से जंगलों की लगातार हो रही कटाई जैसे अहम् मुद्दों में बात हुई। इन सभी मुद्दों को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरा करने कि बात कहीं।