*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व सर्विलांस/एसओजी/स्वाट टीम द्वारा चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में फरार चल रहे 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-473/2025 धारा-304, 317(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-273/2025 धारा-305ए, 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 347/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित फरार चल रहे 01 नफर वांछित अभियुक्त कौशल चौबे पुत्र अशोक चौबे निवासी धनसीरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर उम्र 25 वर्ष को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की मदद से रेलवे स्टेशन सोनभद्र के पास से समय करीब 02.27 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
*प्रकरण:-* थाना रॉबर्ट्सगंज में कचहरी रोड पर किलर शोरूम के सामने एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागने वाला, ढाई माह पूर्व शीतला चौक से महिला थाना तिराहा के बीच में शिव मन्दिर के पास से खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से 70,000 रूपये की चोरी करना व दो माह पूर्व ब्रह्मनगर कॉलोनी मे एक सब्जी की दुकान के सामने से एक महिला का पर्स चोरी करना जिसमें एक सोने का लाकेट व 500 रूपये था जिसके सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-473/2025 धारा-304, 317(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-273/2025 धारा-305ए, 317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 347/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
कौशल चौबे पुत्र अशोक चौबे निवासी धनसीरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर उम्र 25 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
मंगलसूत्र व ,2350/ रूपये नगद किया गया बरामद।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1.एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
3.उ0नि0 शिवकुमार सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
4.उ0नि0 हरिकेश राम आजाद थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
5.चौकी प्रभारी कस्बा श्री शिवकुमार सिंह व हे0का0 कन्हैया यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
6.हे0कां0 जलालुद्दीन थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
7.का0 राजेश कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।