सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
नगरपालिका मण्डल श्रीडूंगरगढ़ को इस मानसून सत्र में 7000 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य मिला है। इसको लेकर मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 22 स्थानों पर पौधारोपण के लिए चयन किया गया।पालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल लक्ष्य पूर्ति नहीं, बल्कि शहर को हराभरा और स्वच्छ बनाना है। इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों एवं आमजन का सहयोग आवश्यक है।”पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने भी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “अपने शहर को स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे हर घर से एक पौधा भी लगे तो लक्ष्य जल्द ही पूरा हो सकता है। पालिका प्रशासन ने इच्छुक संस्थाओं व नागरिकों से पौधारोपण में सहभागिता के लिए नगरपालिका कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है। बैठक में स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर,जितेंद्र भोजक समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।