Advertisement

कांकेर-विद्युत कटौती को लेकर किसानों द्वारा सोमवार को चक्काजाम

विद्युत कटौती को लेकर किसानों द्वारा सोमवार को चक्काजाम

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोटर पुनीत मरकाम भानु प्रतापपुर कांकेर

कोरर छेत्र में लगभग 2 माह से विद्युत कटौती को लेकर किसान से लेकर आम जनता परेशान है किसानों की गर्मी फसल बच्चो की परीक्षा को देखते हुए पिछले एक सप्ताह में चार बार विद्युत विभाग को ज्ञापन सोपा गया प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष मा.हेमंत घुरू रामकुमार शुक्ला जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद मंडी उपाध्यक्ष सुन्हेर गजेंद्र किसान प्रदीप ठाकुर आनंद साहू बृज मंडावी डा.वेदप्रकाश देवांगन कुवर सिंह पुजारी विजय नेताम महेंद्र सिन्हा प्रेम भुवार्य महेश सलाम के नेतृत्व में कोरर परिचेत्र के सैकड़ों किसानों द्वारा चार बार ज्ञापन सोपा गया मगर कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि पहले हर आधा घंटा में विद्युत गोल होता था अब हर दस मिनट में लाइट गोल हो रहा
जिससे किसानों का मोटर पंप जल रहा व्यवसायियों का सामान खराब हो रहा और परीक्षा सीजन में बच्चो का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है
आज फिर जिला पंचायत अध्यक्ष मा.हेमंत घुरू के नेतृत्व में हाटकर्रा छेत्र के दस बारह ग्राम के किसानों ने विद्युत कटौती से त्रस्त किसानों ने सोमवार को कोरर चौक में चक्काजाम का ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम नयाब तहसीलदार को सोपा गया
इस अवसर पर किसान कुवर सिंह पुजारी जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अकरम कुरैशी मंडी उपाध्यक्ष सुन्हेर गजेंद्र बृज मंडावी महेश सलाम आनंद साहू जुनऊ गावड़े अंजनेस उयके महेद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे
अकरम कुरैशी ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य में सरप्लस बिजली उत्पादन होने के बाद भी विद्युत कटौती समझ से परे है जबकि छत्तीसगढ़ की किसानों आम जनता का हक मारकर छत्तीसगढ़ की बिजली अन्य राज्यो को बेचा जा रहा है जिससे आम जन मानस काफी परेशानी महसूस कर रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!