Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* सिंधु नदी जल समझौते पर PM मोदी ने PAK को घेरा, बोले-अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं, पड़ोसी देश के पसीने छूटने लगे

*2* इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी, ताकि कोई सबूत ना मांगे: मुस्कान के साथ बोले PM मोदी

*3* ‘तीन टुकड़े, मान ली होती सरदार पटेल की बात तो नहीं होता पहलगाम अटैक’ , गुजरात में बोले पीएम मोदी |

*4* पीएम ने कहा कि ‘हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते हैं। हम सुख-चैन की जिंदगी जीना चाहते हैं। प्रगति भी इसलिए करना चाहते हैं ताकि विश्व की भलाई में हम भी कुछ योगदान कर सकें। इसलिए हम एकनिष्ठ भाव से करोड़ों भारतीयों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।’

*5* ‘हमें अपने ब्रांड पर, मेड इन इंडिया पर गर्व होना चाहिए’, गुजरात में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

*6* पीएम मोदी ने गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कहा कि हम अपनी जरूरत की ज्यादातर चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहे हैं। पर ये चीजें अब देश में ही उपलब्ध हैं। हमारी जरूरत की 90% से अधिक और अच्छी चीजें देश में ही उपलब्ध हैं। हमें उनका इस्तेामल करना चाहिए

*7* कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे याद है कि हमने छठे से पांचवें स्थान पर पहुंचने का जश्न मनाया था। यह क्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि हमने उसी देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने 250 वर्षों तक हम पर शासन किया। अब, जब हम चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, तो तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दबाव बढ़ रहा है।

*8* पीएम मोदी ने ने कहा कि 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। इस दौरान हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं। प्राकृतिक आपदा भी झेली इसके बावजूद इतने कम समय में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब रहे

*9* पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने बताया- आधुनिक भारत का निर्माता

*10* प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है। इस मौके पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘सशक्त और समावेशी भारत का सपना लिए, नेहरू जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से स्वतंत्र भारत की मजबूत नींव रखी। सामाजिक न्याय, आधुनिकता, शिक्षा, संविधान और लोकतंत्र की स्थापना में उनका योगदान अमूल्य है। हिंद के जवाहर की विरासत और उनके आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे

*11* बहुत करीब हैं दोनों देश, बाकी आप जानते हैं; चीन का नाम लेकर जयशंकर ने खोली पाक की पोल

*12* BSF की फॉरवर्ड पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का प्रस्ताव, अफसर बोले- सांबा की इस पोस्ट पर महिला सैनिकों ने पाकिस्तानी हमले का डटकर मुकाबला किया

*13* ‘हमें सतर्क रहना होगा…’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSF ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर घुसपैठ की तैयारी में आतंकी

*14* देश में कोरोना से 11 की मौत, 1047 एक्टिव केस, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें, एक हफ्ते में 787 नए मामले सामने आए

*15* यौन शोषण में बरी बृजभूषण का अयोध्या में स्वागत, कहा- जो मेरा विरोध करेगा, भगवान उसे दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमानजी का भक्त हूं

*16* अमृतसर में ब्लास्ट, एक की मौत, बम उठाने आए व्यक्ति के चीथड़े उड़े; बब्बर खालसा और पाकिस्तानी एजेंसियों पर शक, DIG बोले-आतंकी घटना

*17* कर्नाटक में BJP ने 2 विधायकों को 6 साल के लिए निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे शामिल

*18* 4 ISI एजेंटों से की थी बात, ज्योति ​​के पास मिला 12 TB डेटा; सबूतों का पहाड़ खंगाल रही पुलिस

*19* बारिश-बिजली से केरल और महाराष्ट्र में 5 की मौत, स्लाइड से काफी घरों को नुकसान, मुंबई-ठाणे में आज बारिश का रेड अलर्ट

*20* आखिरी लीग मैच में LSG Vs RCB, इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों का मुकाबला, क्वालिफायर-1 खेलने के लिए बेंगलुरु को जीतना जरूरी

*21* सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट, बाजार में बिकवाली का दौर, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.21% गिरा; ऑटो-IT-FMCG इंडेक्स में 1% की कमी, सेंसेक्स 625 अंक गिरा

*22* बलूचिस्तान के बाद अब पाकिस्तान में ‘सिंधुदेश’ की मांग; शांत आंदोलन से अब धधकने को तैयार है बगावत की आग
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!