सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज अमावस्या के शुभ अवसर पर सवा सताइस किंवटल मिठे, शीतल तरबूजों का विशाल भंडारा श्री गोविन्द राम सुपुत्र स्व.श्री मोहनलाल छंरग, राजू सिंह पड़िहार, लिछूराम सुथार,नानूराम नायक हीरालाल नाई निवासी दुलचासर ने गौ शाला की गौमाताओं को पावन भोग लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि ओंकार मल रेगर ने र₹300 की पावन राशि समर्पित कि और वही रूघाराम नायक ने एक झाल गेहूं कि तुड़ी गो माता को अर्पण कर पूण्य अर्जित किया। गौशाला कमेटी ने भामाशाहो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और ईश्वर से मंगल कामना की