गो अभयारण्य संचालन समिति के सदस्य अपनी मित्र मंडली के साथ वर्षाकाल में प्रतिदिन गो अभयारण्य में गोचारण करेंगे
गो अभयारण्य में मासिक सत्संग 27 मई अमावस्या मंगलवार को
सुसनेर/25 मई, मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित श्री कामधेनु गो अभयारण्य साल रिया संचालन मंडल की मासिक बैठक 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल संत पूज्य स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य एवं गो अभयारण्य के प्रबन्ध न्यासी डॉक्टर विक्रम सिंह जी परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में विगत बैठक में लिए गए प्रस्ताव की समीक्षा की गई और आगामी माह के लिए निम्न प्रस्ताव लिए गए :-
1.गो अभ्यारण्य में खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी करना और 800 से 1000 बीघा भूमि पर ज्वार बाजरा उत्पादन करना।
2.गो अभयारण्य में जल संरक्षण हेतु शासन एवं जनसहयोग से कूप निर्माण एवं छोटे छोटे अनिकेट एवं तालाब निर्माण कार्य करवाना तथा पुराने कुओं को बंधवाना ।
3. वर्षाकाल में गो अभयारण्य में विराजित नर गोवंश को अभ्यारण्य परिसर में अस्थाई गोष्ठ के माध्यम से वर्षाकालीन कैम्प स्थापित करना ।
4.वर्षाकाल में 2 माह अभ्यारण्य में विराजित सभी गौमाताओं को गोचारण हेतु अभ्यारण्य प्रबंध मंडल के कार्यकर्ता प्रतिदिन एक एक दिन अपने मित्र मंडली के साथ गो चारण करने का निर्णय लिया गया।
5. जनमानस में गो सेवा की भावना जागृत हो एवं किसान बैल आधारित खेती करें उसके लिए गो अभयारण्य शर्तों के साथ गोमाता एवं बैल नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगा तथा समय समय पर गो अभ्यारण्य प्रबंधन उन गोवंश की सार संभाल हेतु भौतिक सत्यापन करेगा ।
6.गो अभयारण्य से क्षेत्र की भावी पीढ़ी जुड़े उसके लिए श्री कामधेनु गो अभयारण्य शनिदेव गोसेवा नवयुवक समिति का गठन करने का निर्णय ।
7.क्षेत्र के कक्षा 06 से 10 वीं तक के बालको का बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आगामी 07 जून से 17 जून तक सूर्या फाउंडेशन दिल्ली के तत्वाधान में गो अभयारण्य में व्यक्तित्व विकास शिविर के आयोजन हेतु तैयारी करना ।
8.अभ्यारण्य क्षेत्र के होनहार गरीब बालकों के लिए कक्षा 01 से 08 वीं तक के बालकों के लिए नि:शुल्क श्री कामधेनु गुरुकुलम का संचालन जिसमें कक्षा 01 से 05 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अनिवासीय तथा कक्षा 06 से 08 वीं तक के बालको के लिए आवासीय गुरुकुल की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर 15 जून से गुरुकुल प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया ।
9.गो अभयारण्य विश्व पर्यटक स्थल बने उसके लिए प्रयास करना ।
10.गो अभयारण्य में क्षमता से अधिक गोवंश होने के कारण उनके आवास व्यवस्था एवं अभ्यारण्य में जल व्यवस्था के स्थाई समाधान हेतु प्रबंध संचालन समिति का प्रतिनिधि मंडल शासन से भेंट कर चर्चा करने हेतु प्रस्ताव ।
11.गो अभयारण्य में भारतीय वेदलक्षणा गोवंश का संवर्धन हो इसके लिए उत्तम नस्ल के नन्दी की व्यवस्था करना ।
गो अभयारण्य ने मासिक सत्संग 27 मई अमावस्या को
31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता एवं श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल सन्त पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती श्री कामधेनु गो अभयारण्य शनिदेव गो सेवा नवयुवक समिति द्वारा सालरिया बावड़ी पर विराजित शनिदेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में 26 मई सोमवार को सायंकाल 07 बजे से प्रवचन करेंगे एवं 27 मई अमावस्या मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक गो अभयारण्य में होने वाले मासिक सत्संग के तहत पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वतीं महाराज के श्रीमुख से गो अभयारण्य में गो महिमा कथा का आयोजन होगा और विक्रम सिंह जी परिहार सरखेड़ी की और से गोव्रती प्रसादी कार्यक्रम रहेगा ।