Advertisement

विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयास से श्रीडूंगरगढ़ को 15 नई सड़कों की सौगात, 15 करोड़ की लागत से 60 किलोमीटर सड़कें बनेंगी पढ़े पूरी खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी है उनके प्रयासों से क्षेत्र में लगभग 60 किलोमीटर लंबी 15 सड़कों का निर्माण कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से स्वीकृति मिल गई है इन सड़कों का निर्माण लगभग 15 करोड रुपए की लागत से होगा। जिन सड़कों को मंजूरी मिली है

 

ये सड़क होंगी शामिल

उनमें एनएच 11 (हेमासर फाटा) से कालू रोड (श्रीडूंगरगढ़
तक सड़क निर्माण 2.50 किलोमीटर लागत 87 लाख

बेनिसर से दुलचासर सड़क निर्माण कार्य 3 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 5 लाख रुपए

धोलिया सड़क (सुनारों की जोहड़ी) से कालू रोड तक मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य 1.80 किलोमीटर लागत 63 लाख

लोडेरा से बिंजासर तक सड़क निर्माण कार्य पॉइंट .50 किलोमीटर लागत 15 लाख

एनएच 11 (बीगा) से भेरुनाथ मंदिर तापरडिया बास तक सड़क निर्माण कार्य .50 किलोमीटर लागत 15 लाख

एनएच(बीगा )से पुष्करणा बास होते हुए अभय सिंह पुरा सड़क तक मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य 1.80 किलोमीटर लागत 75 लख रुपए

धर्मास से इंद्रपालसर हिरावतान तक मिसिंग लिंक सड़क निर्माण 3 किलोमीटर लागत 1 करोड 50 लाख रुपए

एनएच6 शिवधोरा मंदिर सरजनसर तक मिसिंग लिंग सड़क निर्माण 1 किलोमीटर लागत 35 लख रुपए

गुसांईसर बड़ा से डेलवा तक सड़क का नवीनीकरण कार्य 4 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 5 लाख रुपए

पूनरासर से मानकरासर तक सड़क नवीनीकरण का कार्य 7 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 28 लाख रुपए

गुसांईसर बड़ा से थेह तक सड़क का नवीनीकरण कार्य 4 किलोमीटर लागत 72 लाख रुपए

श्रीडूंगरगढ़ से जैसलसर तक सड़क का नवीनीकरण कार्य 4.7 किलोमीटर लागत 83 लाख रुपए

ऊपनी से लिखमीसर उतरादा सड़क का नवीनीकरण कार्य 11. 50 किलोमीटर लागत 2 करोड़ 67 लाख रुपए

धनेरू से सोडवा (जिला सीमा) तक सड़क नवीनीकरण का कार्य 7.50 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 35 लाख रुपए

इंदपालसर सांखलान से ढाणी हथना जोहड तक सड़क का नवीनीकरण कार्य 6. 50 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 17 लाख रुपए लगत आएगी।

इन सभी सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी ।वर्षों से जर्जर और टूटी सड़कों के कारण आम जन को जो समस्याएं झेलनी पड़ रही थी उनसे निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि सरकार के द्वारा क्षेत्र में और भी अधिक विकास के कार्य करवाए जाएंगे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री व उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी का भी आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!