Advertisement

नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन सक्रिय सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलानें वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही भी जारी

नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन सक्रिय सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलानें वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही भी जारी

, दो पालियों में सफाई के साथ ही किया जा रहा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी। वर्तमान ग्रष्म ऋतु में नगर में किसी भी प्रकार की बीमारी अपने पैर न पसार सके इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा सक्रियता के साथ दो पालियों में नगर की सफाई व्यवस्था की जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व नाले नालियों की सफाई कार्य सहित सुगम आवागमन व्यवस्था हेतु आवारा मवेशियों को पकड़नें के साथ ही फगिंग मशीन से घुआं छोड़े जाने का अभियान भी रोजना जारी है।

स्वच्छता दूतों सहित स्वीपिंग मशीन से हो रही मार्गो की सफाई

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा रात्रि कालीन एवं प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गो, बाजार क्षेत्र, अन्य मार्गो सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेंड आदि का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से माधव नगर गेट से कलेक्ट्रेट कार्यालय जानें वाले मुख्य मार्ग की सफाई का कार्य किया गया। नगर के विभिन्न वार्डो में डोर टू डोर कचरे का संग्रहण किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने का कार्य भी निगम प्रशसन द्वारा रोजाना किया जा रहा है।

जलभराव संभावित क्षेत्रों के नाले-नालियों की सफाई

वहीं दूसरी ओर आगामी वर्षा ऋतु में नगर के विभिन्न वार्डो में संभावित जलभराव क्षेत्र का चयन किया जाकर आसपास के बड़े नालों की सफाई का कार्य मशीनों एवं स्वच्छता दूतों के माध्यम से अनवरत जारी है। इसके साथ- साथ नगर की गलियों की नालियों की सफाई कराई जाकर कचरे का उठाव कार्य रोजाना किया जा रहा है।

नगर को संक्रमण मुक्त रखनें के प्रयास जारी

नगर में किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी अपनें पैर न पसार सके इस हेतु एहतियात के तौर पर रोजाना आवश्यकतानुसार कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव के कार्य के साथ ही फागिंग मशीन से विभिन्न स्थलों ममें रासायनिक धुआं छोडनें का कार्य जारी है। जिसके तहत विगत दिवस इंदिरा गांधी वार्ड में शिवनगर, कुठला बस्ती, पुरवार स्कूल पहुंच मार्ग, हरिजन बस्ती, पटेल मोहल्ला, चौआ गली, बस स्टेंड के विभिन्न स्थलों में फागिंग मशीन से धुएं का छिड़काव कार्य किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!