Advertisement

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री यादव के निर्देश

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री यादव के निर्देश

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने राजस्व अधिकारियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की के-वाईसी, फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी है। कलेक्टर श्री यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी से संबंधित लंबित आवेदनों की सूची ग्राम पंचायत और पटवारी हल्कावार तैयार कर प्रस्तुत की जाय। कलेक्टर ने खसरा अभिलेख, नामांतरण पंजी, मिसिल बंदोबस्त अभिलेख सहित अन्य राजस्व रिकॉर्डों का डिजिटलाइजेशन की दृष्टि से अभिलेखों की स्कैनिंग कार्य करने की हिदायत दी और कहा कि इसके लिए नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपकर ग्रामवार अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को ताकीद किया कि आरओआर एंट्री और नक्शा तमीम का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने राजस्व वसूली में डायवर्सन मद में वसूली में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए और प्रभारी अधिकारी एसडब्ल्यूबीएन शाखा को सही वसूली पत्रक तैयार कर प्रस्तुत करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय भू-अभिलेख योजना धारणाधिकार के लंबित प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही कर प्रतिवेदनमय प्रकरण के जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने की भी हिदायत दी। साथ ही कलेक्टर श्री यादव ने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!