Advertisement

जिला पंचायत सीईओ ने समय-सीमा बैठक में की लोकसुनवाई सह जनसंवाद में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा

समग्र ई-केवाईसी कार्य में लाये तेजी

जिला पंचायत सीईओ ने समय-सीमा बैठक में की लोकसुनवाई सह जनसंवाद में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सोमवार को समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। जहां कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बड़गांव एवं सिहुड़ी में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते भी मौजूद रहीं।

समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ई-गवर्नेंस, आवास, संबल योजना, बिजली, सड़क, पीएम किसान, राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पानी एवं स्वास्थ्य आदि से संबंधित शिकायतों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग शिकायतों का समय पर पूरी गंभीरता और जवाबदेही के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें।

जिला पंचायत के सीईओ ने समग्र ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने की हिदायत जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को दी।

इसी प्रकार ई-गवर्नेंस के अंतर्गत ज्यादातर शिकायतें आधार अपडेशन से संबंधित रही जिस पर श्री गेमावत ने यूआईएडीआई से समन्वय कर इन शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए।

विभागीय स्थानांतरण की समीक्षा

बैठक के दौरान श्री गेमावत ने राज्य शासन द्वारा जारी ट्रांसफर पॉलिसी के तहत शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास एवं डीपीसी से प्राप्त स्वैच्छिक स्थानांतरण के आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही एक ही स्थान पर लंबे समय से कार्यरत एवं शिकायती कर्मचारियों के प्रशासकीय स्थानांतरण करने के निर्देश दिए।

बिजली से संबंधित शिकायतों का करें निराकरण

बिजली विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें ट्रांसफॉर्मर बदलवाने एवं विद्युत क्षमता बढ़ाने से संबंधित रहीं। जिस पर श्री गेमावत ने आमजन की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पूरी सक्रियता के साथ शासन के नियमानुसार शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, जिला श्रम अधिकारी केवी मिश्रा, उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. आरके सोनी, कार्यपालन यंत्री पीएचई कालू सिंह डामोर, सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!