सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
क्षेत्र के गांव जैसलसर में स्थित शिव शक्ति गौशाला सेवा समिति द्वारा आज सोमवती अमावस्या के शुभावसर पर गौ माताओं के लिए विशेष 15 क्विंटल तरबूज भंडारे का आयोजन कर गौवंश को भोग लगाया समिति के सदस्यों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में मीठे शीतल तरबूज गौवंश को खिलाने से राहत मिलती है। इस अवसर पर लक्ष्मण गिरी भैराराम चाहर, मुन्नीनाथ जोगी, मांगीलाल सुथार देवाराम नाई,गोपालराम गोदारा,राजूराम नाई,चुनीलाल नायक,मनीष गिरी,सोनू सिंह,कुशलाराम,विक्रम सिंह विजय सिंह,मनदीप सिंह श्याम दिनेश सुरेंद्र विकास सहित अनेक युवाओं सहित ग्रामीणों ने श्रम दान करके पुण्यकर्म अर्जित किया