सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी टीम ने क्रिकेट बुकियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार की रात महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुनसर गांव में एक मकान पर दबिश देते हुए क्रिकेट सट्टेबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके पर क्रिकेट सट्टा माफिया जगत के पांच बुकियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में मौके पर पकड़े गये क्रिकेट बुकियों में सूरतगढ़ निवासी जगदीश टाडा, रावतसर निवासी पंकज, पीलीबंगा निवासी आशुष अरोड़ा, पंकज मित्तल, सुजानगढ़ निवासी शंकरलाल शर्मा और हनुमानगढ़ निवासी विकास पांड्ेय शामिल है। पुलिस मौका कार्रवाई में 22 मोबाइल, पांच लेपटॉप, दो टेबलेट, एक अटैची, एलईडी और दो वाईफाई जब्त किया गया। बताया जाता है कि बीते करीब महीनेभर से चल रही इस क्रिकेट बुक के बुकियों ने बीकानेर में क्रिकेट सट्टा किंग के नेटवर्क से लाईन ले रखी थी। कार्रवाई करने वाली जिला पुलिस की स्पेशल टीम में एएसआई रामकरण, महावीर, कानदान,लखविन्दर सिंह,करणपाल,गणेश शामिल थे।