सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय के आगे 226 दिन जारी धरने ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति की बैठक मदनलाल प्रजापत की अध्यक्ष्ता में हुई। बैठक में पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया पहुंचे महिया ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता का धरना 226 दिन से जारी है फिर भी सरकार प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नेताओं ने आमजनता को लावारिस छोड़ दिया है,महिया ने चेतवानी देते हुए कहा सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियो को चेत जाने की बात कही महिया ने कहा की जनता अब सड़को पर उतर कर आर-पार का की लड़ाई लड़ेगी,जनता में गुस्सा है और ये गुस्सा आग का रूप ले सकता हैं,रामकिशन गावड़िया और हरि प्रसाद सिखवाल ने बताया कि धरनास्थल पर 28 मई को संघर्ष समिति के लोगो की विस्तृत बैठक होगी जिसमें आगामी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय करेंगे आज की बैठक में एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी,भंवरलाल प्रजापत, मालाराम सियाग रामलाल गोदारा,विवेक लावा, राजेंद्र प्रसाद स्वामी,शौकीन काजी,काननाथ जाखड़,प्रकाश गांधी राजू गुसाईं,कमलजीत सिंह,अमरगिरी,कालू छींपा,कालू चुनगर,हनुमान कूकना हुकमनाथ सिद्ध,मोटाराम रीडी,उस्मान आरिफ,डुंगर महिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।