सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 8वीं के नतीजे जारी करने की तारीख का एलान कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड आज 26 मई 2025 को शाम 5 बजे 8वीं की परीक्षा के नतीजों का एलान करेगा। घोषणा होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय, बीकानेर की ओर से प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा 8वीं की परीक्षा कराई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूल के 13 लाख स्टूडेंट्स बैठे। राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की थीं। मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था। बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट, पास स्टूडेंट्स की लिस्ट व जिलेवार पास पर्सेंटेज भी जारी करेगा।
RBSE 8th Result 2025: ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 8वीं का परिणाम
सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in. पर जाएं।
Rajasthan 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पेज खुलने पर अपना कक्षा सेलेक्ट करें।
अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।