सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बे के आडसर बास स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर में सोमवार को वट सावित्री अमावस्या के अवसर पर महिलाओं द्वारा वट सावित्री का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर परिसर में पुजारी श्रवण कुमार शर्मा के सान्निध्य में वैदिक विधि-विधान से हवन का आयोजन किया गया। हवन में महिलाओं सहित श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। पुजारी श्रवण कुमार ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन की पूर्णाहुति करवाई और महिलाओं ने परंपरागत रूप से वट वृक्ष का पूजन किया व्रत रखकर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली की कामना की। उन्होंने वट वृक्ष की परिक्रमा कर पत्तों से बने आभूषण धारण किए और सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण किया। पण्डित श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंदिर पहुंचकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामाना की
हरिराम बाबा मंदिर आड़सर बास में हुआ हवन अनुष्ठान
हरिराम बाबा मंदिर आड़सर बास में महिलाओं ने किया वट वृक्ष पूजन
बिग्गा-बास में महिलाओं में किया वट वृक्ष पूजन
कालू बास में महिलाओं ने किया वट वृक्ष पूजन