सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम जेतासर में इन दिनों पेयजल और बिजली की दोहरी मार झेल रहा हैं पेयजल की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से गांव का एकमात्र ट्यूबवेल खराब पड़ा है, जिससे पीने के पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। लादू पूरी ने बताया कि गांव में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ग्रामीणों को महंगे दामों पर निजी टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। जो सक्षम लोग हैं। वे तो निजी स्रोतों से किसी तरह पानी की व्यवस्था कर पा रहे हैं, लेकिन गरीब परिवारों के सामने पीने तक के पानी का संकट खड़ा हो गया है। पशु-पक्षी भी पानी के अभाव में तड़प रहे हैं। स्थिति और भी विकराल तब हो गई जब शुक्रवार रात आए भयंकर तूफान के कारण रात 10 बजे से गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे ‘कोढ़ में खाज’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। तेज गर्मी में बिजली नहीं होने से छोटे बच्चों, वृद्धों और बीमार लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली नहीं होने के कारण गांव की आटा चक्कियां भी बंद पड़ी हैं, जिससे रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। इसके अलावा, निजी ट्यूबवेल भी बिजली पर निर्भर होने से बंद पड़े हैं, जिससे पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी ठप हो गई है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस विकराल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि ट्यूबवेल की मरम्मत, बिजली आपूर्ति बहाल करने और टैंकरों से निशुल्क पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था शीघ्र की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।