सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-26.05.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_____आज विशेष________
इस वर्ष 26.05.2025 को किया जाएगा वट सावित्री व्रत, पूजन शुभ मुहूर्त व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए एक जानकारी
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक………………… 26.05.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्…………………….. 2082
शक संवत्………………………1947
संवत्सर……………………..श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..उत्तर
गोल…………. …………….उत्तर
ऋतु………………………..ग्रीष्म
मास………………………..ज्येष्ठ
पक्ष…………………….. कृष्ण
तिथि. चतुर्दशी.अपरा. 12.12 तक/अमावस्या
वार…………………… सोमवार
नक्षत्र…….भरणी. प्रातः 8.24 तक / कृत्तिका
चंद्रराशि……. मेष. अपरा. 1.41 तक / वृषभ
योग……. शोभन. प्रातः 7.01 तक / अतिगंड
करण……………शकुनि. अपरा. 12.12 तक
करण……. चतुष्पद. रात्रि. 10.20 तक / नाग
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 5.43.35 पर
सूर्यास्त……………… सायं. 7.13.45 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.30.10
रात्रिमान…………………..10.29.33
चंद्रोदय……………… 6.15.03 AM पर
चंद्रास्त………………6.38.23 PM पर
राहुकाल….प्रातः 7.25 से 9.06 तक(अशुभ)
यमघंट………10.47 से 12.29 तक(अशुभ)
गुलिक………अपरा. 2.10 से से 3.51 तक
अभिजित…….मध्या.12.02 से 12.56(शुभ)
पंचक…………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………आज है।
दिशाशूल…………………. पूर्व दिशा
दोष परिहार……..दूध का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……….. वृषभ 10°26′ रोहिणी 1 ओ
सूर्य ………….वृषभ 10°49′ रोहिणी 1 ओ
चन्द्र …………….मेष 24°59′ भरणी 4 लो
बुध ^ ………… वृषभ 5°45′ कृत्तिका 3 उ
शुक्र ……………… मीन 25°7′ रेवती 3 च
मंगल ………..कर्क 23°42′ आश्लेषा 3 डे
बृहस्पति ….. मिथुन 2°27′ मृगशीर्षा 3 का
शनि ………मीन 5°56′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * …. .कुम्भ 29°41′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * ….सिंह 29°41′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ……………….. 05:44 – 07:03
मिथुन ………………. 07:03 – 09:17
कर्ण………………… 09:17 – 11:35
सिंह ………………… .11:35 – 13:49
कन्या………………. . 13:49 – 16:02
तुला……………….. 16:02 – 18:18
वृश्चिक ……………… 18:18 – 20:35
धनु ………………….. 20:35 – 22:40
मकर………………. 22:40 – 24:24*
कुम्भ ……………….24:24* – 25:55*
मीन ………………..25:55* – 27:24*
मेष …………………27:24* – 29:02*
वृषभ ……………….29:02* – 29:43*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
अमृत……………प्रातः 5.44 से 7.25 तक
शुभ……………प्रातः 9.06 से 10.47 तक
चंचल………….अपरा. 2.10 से 3.51 तक
लाभ…………..अपरा. 3.51 से 5.32 तक
अमृत……………सायं. 5.32 से 7.14 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
चंचल…….. सायं-रात्रि. 7.14 से 8.32 तक
लाभ……रात्रि. 11.10 से 12.29 AM तक
शुभ…..रात्रि. 1.47 AM से 3.06 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.06 AM से 4.25 AM तक
चंचल…रात्रि. 4.25 AM से 5.43 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
08.23 AM तक—–भरणी—–4—–लो
01.41 PM तक—-कृतिका—–1—–अ
___राशि मेष – पाया स्वर्ण__
_______________________________
06.57 PM तक—-कृतिका—–2——ई
12.14 AM तक—-कृतिका—–3——उ
05.32 AM तक—-कृतिका—–4——ए
उपरांत. रात्रि तक—-रोहिणी——1—-ओ
___राशि वृषभ – पाया स्वर्ण___
________________________________
_____आज का दिन____
_______________________________
व्रत विशेष……………. वट सावित्री व्रत पूजा
अन्य व्रत…………………….नहीं है।
पर्व विशेष………………….. नहीं है।
दिवस विशेष…………….. पितृ अमावस्या
दिवस विशेष…..रोहिणी तपन जारी (नवतपा)
दिवस विशेष………… राष्ट्रीय स्मृति दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………..आज नहीं है।
खगोलीय………………… आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग….. रात्रि. 5.33* से 5.44* तक अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………… आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक…………… ..27.05.2025
तिथि……… ज्येष्ठ कृष्णा अमावस्या मंगलवार
व्रत विशेष……………….. करवीर व्रत
अन्य व्रत…………………. नहीं है।
पर्व विशेष………………… नहीं है।
दिन विशेष……..देवकार्य अमावस्या(भावुका)
दिन विशेष…… रोहिणी तपन जारी (नवतपा)
दिन विशेष……………श्री शनि जन्मदिवस
दिन विशेष…… ..श्री संत ज्ञानेश्वर जन्म दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………… आज नहीं है।
खगोलीय…… रोहिण्यां बुध. रात्रि. 5.04* पर
सर्वा.सि.योग……. रात्रि. 5.33* से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग……………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
इस वर्ष 26.05.2025 को किया जाएगा वट सावित्री व्रत, पूजन शुभ मुहूर्त व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए एक जानकारी
भगवान विष्णु को समर्पित ज्येष्ठ मास में वट सावित्री व्रत महिलाओं के लिए खास माना जाता है. यह व्रत खास तौर पर पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती देने के लिए मनाया जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं ज्येष्ठ अमावस्या के दिन रखती हैं।
भगवान विष्णु को समर्पित ज्येष्ठ मास में वट सावित्री व्रत महिलाओं के लिए विशेष माना जाता है. यह व्रत खास तौर पर पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती देने के लिए किया जाता है।
यह व्रत सुहागिन महिलाएं ज्येष्ठ अमावस्या के दिन रखती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं वटवृक्ष यानी बरगद के नीचे पूजा करती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस व्रत को लेकर खानपान के सेवन में कई तरह की दुविधा सामने आती है. मन में शंका बनी रहती है कि अगर ये चीज खा ली तो हमारा कहीं व्रत खंडित न हो जाए।
वट सावित्री व्रत 2025 की दिनांक और शुभ पूजन मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार इस साल वट सावित्री का व्रत 26 मई 2025 को किया जाएगा. 26 मई को अमावस्या तिथि का आरंभ दोपहर में 12:11 मिनट पर होगा और 27 तारीख को सुबह 8:31 मिनट पर अमावस्या तिथि समाप्त हो जाएगी।
वट सावित्री व्रत में क्या खाना चाहिए
व्रत के दौरान महिलाओं को फल,मेवे,खिचड़ी, दही और शहद का सेवन करना चाहिए इस दिन किसी भी तरह का अनाज ग्रहण न करें अंडा,मांस,मछली प्याज,लहसुन जैसी चीजें पूरी तरह से वर्जित होती हैं। इसलिए इससे बचें व्रत का उद्देश्य शरीर और मन को शुद्ध करना होता है,ताकि जो भी शुभ काम किया जाए, उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो व्रत में घर पर बनी शुद्ध मिठाई,हलवा या पुआ का सेवन किया जा सकता है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो किसी भी व्रत से एक दिन पहले सादा भोजन करने की सलाह दी जाती है वो इसलिए क्योंकि तामसिक भोजन को भारी और न पचने योग्य माना जाता है इससे शरीर को नुकसान हो सकता है,तामसिक भोजन से व्रत की अवधि में शरीर को ऊर्जा नहीं मिलती और व्रत के नियमों का पालन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
वट सावित्री व्रत की मान्यता
मान्यता है कि इस दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान की जिंदगी वापस मंगवाई थी,और तभी से यह व्रत हर साल श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है।
इस व्रत को करने की पूजा विधि बेहद खास होती है,व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करें इस व्रत में बरगद के पेड़ का विशेष महत्व होता है पूजा करने से पहले बरगद के पेड़ यानी वट वृक्ष के नीचे सफाई करें और पूजा स्थल तैयार करें. सावित्री और सत्यवान की पूजा करें और वट वृक्ष को जल चढ़ाएं लाल धागे से वट वृक्ष को बांधें और 7 बार परिक्रमा करें, व्रत कथा का पाठ करें और अंत में आरती करें,गरीबों और ब्राह्मणों को दान दें और उनसे आशीर्वाद लें व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद करें।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से वंचित रह सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। अगर आपको लगता है कि आपका साथी आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। आज अपनों के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप जो शारीरिक बदलाव अपने में करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। मित्रों से धोखा मिल सकता है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप पर बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में वृद्धि आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगी। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। निवेश से फ़ायदा हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। निवेश से फ़ायदा हो सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने कारोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत संभव है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। माता/पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________