Advertisement

पन्नी कालोनी में पत्थर पटककर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में

पन्नी कालोनी में पत्थर पटककर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी।पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस को सफलता हाथ लगी है कुठला पुलिस द्वारा चन्द घण्टो में ही हत्याकाण्ड का खुलासा किया गया था, किन्तु घटना का मुख्य आरोपी अन्नू कोल घटना के बाद से ही फरार हो गया था जबकि सह आरोपी अनिल कोल को चन्द घण्टों में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जो अभी भी जेल में है ।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि शिवप्रसाद कोल पिता परदेशी कोल उम्र 65 वर्ष निवासी पन्नी कालोनी थाना कुठला जिला कटनी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 27/04/25 के रात करीबन साढ़े दस बजे 10:30 बजे पड़ोस का रहने वाला अन्नू कोल उसके घर आया और प्रदीप उर्फ बिट्टू को बुलाया तो बिट्टू अन्नू के साथ घर से निकला देर रात तक प्रदीप उर्फ बिट्टू घर नहीं आया सुबह जानकारी मिली कि बेटे बिट्टू उर्फ प्रदीप की लाश अन्नू के घर के अन्दर कमरे मे पड़ी है उसके मुंह एवं सिर में चोटों के निशान है । खून निकला है लड़के बिट्टू उर्फ प्रदीप कोल को अन्नू कोल ने घर से बुलाकर ले जाकर जान से मारकर हत्या कर दिया है तथा लाश को घसीटकर ले जाकर अपने घर के कमरे के अन्दर छिपाकर रख दिया है । अन्नू कोल की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके पश्चात कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के द्वारा सुसंगत धाराओं में हत्या का अपराध दर्ज कर अनुसंधान कार्यवाही करते हुये अपनी टीम के साथ संदहियों से पूछताछ की जो पूछताछ के दौरान संदही अनिल कोल पिता लक्ष्मी कोल उम्र 27 वर्ष निवासी पन्नी कालोनी ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई अन्नू के कहने पर मृतक के शव को रोड़ से उठाकर घर पर छिपाकर रखा था । घटना का सहआरोपी अनिल कोल पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है, जो जेल में निरुद्ध है । घटना का मुख्य आरोपी अन्नू कोल पिता लक्ष्मी प्रसाद कोल निवासी पन्नी कालोनी घटना दिनांक से फरार था जिसे पकडना पुलिस को एक चुनौती थी ।
फरार आरोपी अन्नू कोल घटना के बाद से ही फरार हो गया जिसका मोबाइल भी लगातार बन्द था जिसकी पता रसी के लिए परम्परागत एवं आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए उसे तलाशने कल्याण मुम्बई महाराष्ट्र राज्य भी पुलिसि पार्टी भेजी गई, किन्तु आरोपी वहाँ से भी ठिकाना बदल लिया, चूकि आरोपी अपने परिजनों / मित्रों किसी से सम्पर्क नही कर रहा था ऐसी स्थिति में उसे पकड़ना और बड़ी चुनौती हो गई, लेकिन पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला राजेन्द्र मिश्र और उनकी टीम लगातार प्रयासरत रही और आखिरकार दिनांक 24-25 मई की दरम्यानी रात ही बड़वारा थाना क्षेत्र के भदौरा ग्राम के एक निर्माणाधीन मकान से पकड़ने में सफलता अर्जित की गई है ।
अश्लील गाली देने पर से कर दी हत्या- आरोपी अन्नू कोल ने पूछताछ पर बताया कि मृतक द्वारा अश्लील गाली बक देने के कारण पत्थर पटककर मृतक बिट्टू उर्फ प्रदीप कोल की हत्या कर दिया और लाश को ठिकाने लगाने (जमीन में गाड़ने) के लिये रात्रि में ही तीन लोगों से फाबड़ा गैती मांगा किन्तु न मिलने पर मुड़वारा रेल्वे स्टेशन जाकर एक ट्रैने में बैठकर रातों रात ही भाग निकला और कल्याण महाराष्ट्र पहुँच गया, वहाँ से लौटकर जबलपुर, सिहोरा बाद बड़वारा क्षेत्र में मजदूरी कर पैसा कमाकर लम्बे समय तक बाहर जाने की योजना बना रहा था ।
गिरफ्तार आरोपी – अन्नू कोल पिता लक्ष्मी प्रसाद कोल उम्र 25 वर्ष निवासी पन्नी कालोनी थाना कुठला जिला कटनी
आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड – आरोपी अन्नू कोल पिता लक्ष्मी प्रसाद कोल उम्र 25 साल निवासी पन्नी कालोनी थाना कुठला जिला कटनी के 2 अपराध, थाना कुठला में पंजीबद्ध है ।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव, सुनील पाण्डेय, राहुल मिश्रा, नन्दकिशोर अहिरवार, विद्यानन्द मिश्रा, प्रशान्त विश्वकर्मा (सायबर सेल), आरक्षक सतेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, शिशिर पाण्डेय, विनोद मार्कों, अजय पाठक, सतेन्द्र सिंह (सायबर सेल) एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!