ग्राम पंचायत कुड़वा में प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार का मामला उजागर, लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)
कोन / सोनभद्र-नव सृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुड़वा में वर्ष 22-23 प्रधानमंत्री आवास में जमकर धाँधली करने का मामला प्रकाश में आया है। बतातें चलें कि ग्राम पंचायत कुड़वा निवासिनी इसरावती देवी पति स्व. अरुण निराश्रित महिला का वर्ष 22-23 में प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसे ग्राम पंचायत सदस्य/ जन प्रतिनिधि व संबंधित सचिव के द्वारा सरकारी धन का बंदरबाँट कर लिया गया। जिसके संबंध में लाभार्थी द्वारा खंड विकास कार्यालय कोन व थाना कोन को लिखित शिकायती पत्र सौंपकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग किया है और वहीं मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज कराया है। जिसके क्रम में आज तड़के इसरावती देवी की अगुवाई में प्रधानमंत्री आवास घोटाले के क्रम में कुड़वा में जोरदार प्रदर्शन करते हुए संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए तत्काल आवास की धनराशि दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से देवराज गोंड. , विपति देवी, हरिलाल, दयाशंकर आदि शामिल रहे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड अधिकारी कोन के द्वारा जाँच हेतु सहायक विकास खण्ड अधिकारी ( पंचायत) कोन को जाँच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया किन्तु आज तक जाँच प्रक्रिया पूरी नहीं हो सका। जिसके बावत सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) कोन व संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुड़वा से सेल फोन पर कॉल किया किन्तु कॉल रीसीव नहीं हुआ। अब देखना दिलचस्प होगा कि उक्त गरीब आदिवासी दलित/ निराश्रित महिला को आवास की धनराशि मिल पायेगा या सरकारी फाईलों में दबकर रह जायेगा।