सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
धीरदेसर पुरोहितान से उदासर रास्ते पर गांव के जागरूक युवाओं ने एक बेजुबान हिरण की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया गांव के दो युवा कैलाश बारूपाल व भागीरथ को सड़क पर एक घायल हिरण मिला जिसका किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से हिरण के पैर टूट गए औऱ वह घायल अवस्था मे रोड़ पर पड़ा था। युवाओं ने गांव के ही जागरूक जीव प्रेमी मोहित सोनी लावट को फोन कर सूचना दी जिसके बाद सोनी ने सेवा समिति को जानकारी दी और वन विभाग की टीम को सूचना देकर तुरंत वाहन भिजवाया और घायल हिरण को युवाओं द्वारा वन विभाग को सुपुर्द किया गया। सोनी सहित ग्रामीणों ने युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खूब प्रशंसा की