सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में जेष्ठ के पवित्र महीने में भामाशाह मुलचंद एवं उनके सुपुत्र मनोज कुमार पुत्र वधु कविता मोहता निवासी अक्कासर हाल प्रवासी सुरत जिन्होंने गौशाला की गौमाताओं एवं को जौ दलिया,खलचूरी का पावन भंडारा कर भोग लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि भामाशाहों ने रू2500/-की पावन राशि दान स्वरूप समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से मंगल कामना की