सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
शहर की अग्रणी संस्था नागरिक विकास परिषद ने चिकित्सा और सामाजिक सेवा क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय कदम उठाते हुए पीबीएम अस्पताल, बीकानेर के स्वसन रोग विभाग में ऑक्सीजन आपूर्ति लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। परिषद की कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में इस लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी, मंत्री ललित कुमार बाहेती ने दी संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पी बी एम अस्पताल बीकानेर के स्वसन विभाग में गंभीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति लाइन बिछाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। परिषद के उपाध्यक्ष विजयराज सेवग ने बताया कि बैठक में लिए निर्णयानुसार परिषद के वरिष्ठ साथी श्रीगोपाल राठी को इस प्रोजेक्ट का संयोजक बनाया गया है। संयोजक श्रीगोपाल राठी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उक्त प्रोजेक्ट के लिए अर्थ सहयोग हेतु परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे मंत्री ललित बाहेती, संयुक्त मंत्री सुरेश कुमार भादानी, उपाध्यक्ष विजयराज सेवग, पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी सहित कस्बे के सुप्रतिष्ठित,सहज़ उपलब्ध होने वाले भामाशाह श्री भीकमचंद जी पुगलिया से व्यक्तिगत संपर्क कर इस पुनीत कार्य हेतु विनम्र निवेदन किया गया। श्री पुगलिया ने परिषद के विनम्र आग्रह को सहर्ष स्वीकार कर श्री धर्मचंद भीकमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता,श्रीडूंगरगढ़ के माध्यम से आर्थिक सौजन्य उपलब्ध करवाने कि स्वीकृति प्रदान की। संयुक्त मंत्री श्री सुरेश कुमार भादानी के कथनानुसार श्री भीकमचंद जी पुगलिया इस ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी है और परिषद के प्रत्येक सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य में अपना सतत और सकारात्मक सहयोग वर्षों से देते आ रहे है।