सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
राजस्थान में भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव और आजाद समाज पार्टी बीकानेर संभाग प्रभारी सुनील भारतीय के प्रथम श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सरदारशहर रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सुनील भारतीय और युवाओं ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का आयोजन भीम आर्मी श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष संदीप भारतीय के नेतृत्व में किया गया,जहाँ कार्यकर्ताओं ने सुनील भारतीय से मुलाकात कर संगठनात्मक दिशा व सामाजिक मुद्दों पर संवाद किया। सुनील भारतीय,जो सूरतगढ़ के संघर्षशील अंबेडकरवादी युवा के रूप में पूरे प्रदेश में विख्यात हैं,दलित,गरीब,किसान और श्रमिक वर्ग के हक में लगातार सक्रिय हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा: “हमारा मिशन सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों की स्थापना है। गांव-गांव तक भीम आर्मी की वैचारिक पहुंच ज़रूरी है, जिससे बहुजन समाज जागरूक और संगठित हो सके।” कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भीम आर्मी का नेतृत्व ज़मीनी स्तर से जुड़ा हुआ है और संगठन की जड़ें हर क्षेत्र में मज़बूती से फैल रही हैं। इस दौरान प्रकाश गांधी, राधे आज़ाद (आजाद समाज पार्टी विधानसभा IT सेल प्रभारी),विनोद मेघवाल अयाज़ हिंदुस्तानी रामावतार नायक,ओमप्रकाश मेघवाल बिग्गा आदि युवा मौजूद रहे।