सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बे की सबसे बड़ी जीव दया गौशाला में शनिवार को विधि-विधान के साथ दो नंदी घरों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। वर्तमान में इस गौशाला में 2200 से अधिक गौवंशों की सेवा की जा रही है। गौशाला में बनने वाले दोनों नंदी घरो की भूमिपूजन के साथ दो गौमाता नंदीघर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 10*50 का एक गौमाता नंदीघर का निर्माण कालूबास निवासी दानदाता श्रीभगवान जीवणीदेवी राठी द्वारा करीब 350000 रूपए की लागत से करवाया जाएगा। वहीं एक अन्य गौमाता नंदीघर का निर्माण गुप्त दानदाता द्वारा करवाया जा रहा है। इस मौके पर संस्था मंत्री शिवरतन सोमाणी, कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, सदस्य शिवभगवान मालपाणी, ओमप्रकाश छंगाणी, रामावतार मूंधड़ा, संतोश सोनी, तुलछीराम चोरड़िया, भंवरलाल दुगड़, सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहें। गौशाला के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने दोनों ही दानदाता परिवारों का गौसेवा के सहयोगी बनने पर आभार जताया। ओर सभी से गोसेवा जुड़ने की अपील की।