हर घर नल जल योजना की आए दीन फट रही है पाईप
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,ग्राम पंचायतों में कागजों में चल रही टैंकर,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र में हर घर नल से जल योजना भारत सरकार की बड़ी योजना है इस योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक हर घर नल से जल पहुंचाने का प्राविधान है लेकिन अधिकारीयों व ठेकेदार के मिली भगत से योजना दम तोड़ती दिख रही है ताज़ा मामला विकास खण्ड नगवां का है यहां आएं दिन किसी न किसी क्षेत्र में पाईप फटती रहती और मरम्मत के नाम पर कम से कम दो दीन लग ही जाता है इस तपती धूप में जहां पानी पीने के लिए परेशान हैं वहीं विभाग के लोग फाल्ट बनाने मस्त है गांव में पानी की सप्लाई न होने से ग्राम प्रधान जी लोग टैंकर से लोगों का प्यास बुझा रहे हैं सरकार लोगों की प्यास बुझाने के लिए चाहें जितना धन खर्च कर लें लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की प्यास नदी नाले या फिर टैंकर से बुझती है कुछ लोगों का मानना है कि पानी के नाम पर अधिकारी व ठेकेदार अपनी प्यास बुझाने में व्यस्त है भला गांव के जनप्रतिनिधि भी पिछे कहा रहने वाले मौका मिलते ही टैंकर परिचालन के नाम पर लाखों लाख का पेमेंट कराकर अपनी प्यास बुझा लेते हैं नल जल में इत फाल्ट आने से यह प्रतित होता है कि इस योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए जितनी भी पाईप लगाई गई है उस में पानी के प्रेसर को बरदाश करने की छमता नहीं है इस वजह से आए दीन पाईप कहीं कहीं फटते रहते
मानक के विपरित पाईप लगाकर ठेकेदार व अधिकारी अपनी जेब भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।