जिला पंचायत सदस्य बुंदकुवर मास्को ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहें पानी कि समस्या से कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को अवगत कराया…
तेंदुमुड़ा में पानी की समस्या का समाधान करने कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण साथ ही PHE विभाग को सख्त निर्देश दिए।
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। 23 मई 2025, जनप्रतिनिधियों द्वारा मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत तेंदुमुड़ा में पानी की समस्या से अवगत कराने पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने पंचायत भवन तेंदुमुड़ा में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर पानी की समस्या एवं समाधान पर चर्चा की। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बुंदकुंवर ने बताया कि पानी आपूर्ति के लिए एक फेस का ही बिजली तार लगा है, जबकि जरूरत तीन फेस की है। इस जानकारी पर कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को बिजली विभाग से समन्वय करने कहा। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और बिजली विभाग के समन्वय से तेंदुमुड़ा पंचायत में पानी की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी हैंडपंपों का संधारण करने, भू-जल संवर्द्धन के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने तथा पंचायत द्वारा 15वें वित्त मद की राशि का उपयोग पेयजल और स्वच्छता में करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रैदास, जनपद अध्यक्ष श्रीमती जानकी कुसरो, सरपंच देवेन्द्र सरटिहा, सीईओ जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहदेव प्रसाद सोनवानी, तहसीलदार प्रीति शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।