गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“आईटीआई चलो अभियान” के तहत कार्यदेशक व अनुदेशक, कॉलेजों में जाकर बता रहे आईटीआई के फायदे“
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
पूरे जनपद में आईटीआई चलो अभियान के तहत कॉलेजों में जाकर कार्यदेशक व अनुदेशक पाठ्यक्रमों के फायदे बता रहे हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार से जोड़ने में आईटीआई की भूमिका का बखान कर रहे हैं। इसके लिए बाकायदा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यदेशकों व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है जो माध्यमिक विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को आईटीआई में आवेदन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जिले में जीआईटीआई पयागीपुर, लंभुआ और कादीपुर संचालित हैं। इसके अलावा 125 से अधिक निजी आईटीआई संचालित हैं। पॉलिटेक्निक की तरह आईटीआई में बच्चों का रुझान कम न होने पाए, इसके लिए पहले से ही जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जो 27 मई तक चलेंगे।
आईटीआई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी आवेदनों की रफ्तार काफी धीमी है। आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्यदेशक व अनुदेशक छात्रों व अभिभावकों के बीच जाकर जागरूकता बढ़ाने में जुटे हैं।
सभी आईटीआई में पोस्टर और बैनर समेत अन्य प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है। जीआईटीआई पयागीपुर के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए अन्य विभागों की मदद भी ली जाएगी। ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बताया कि अभियान की प्रगति की निगरानी की जा रही है। प्रचार-प्रसार के लिए कार्यदेशक राम किशोर, राम पाल, हरिशंकर यादव, जगराम, ओमप्रकाश राम, धवल प्रकाश तिवारी की अगुवाई में अनुदेशकों की टीम बनाई गई है।
“टाटा टेक्नोलाॅजी के काेर्सों की बढ़ी मांग”
जीआईटीआई पयागीपुर व लंभुआ में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। यहां आधुनिक तकनीकों और उद्योगों की मांगों के अनुरूप दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं। ये पाठ्यक्रम शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने और छात्रों में नौकरी के लिए तत्परता बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। टाटा टेक्नोलॉजी के कोर्सों की मांग तेजी से बढ़ी है।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश