कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने किया सोयत कला में बकरी पालन केंद्र का निरीक्षण, लाभार्थी की सराहना की
डोंगरगांव से रामचंद्र माली रिपोर्ट
आगर-मालवा, 22 मई 2025/
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत स्थापित बकरी पालन केंद्र का आज कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा सोयत कला में निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने केंद्र संचालक जावेद असलम द्वारा संचालित इस आधुनिक केंद्र का अवलोकन कर कार्य प्रणाली की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
जावेद असलम द्वारा इस केंद्र पर वर्तमान में 500 बकरियों का पालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक द्वारा 93 लाख 46 हजार 875 रुपये का ऋण प्रदान किया गया है, जिस पर पशुपालन विभाग द्वारा 46 लाख 73 हजार 437 रुपये की सहायता राशि (अर्ध अनुदान) प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में इस केंद्र से 12 से 14 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है, जो इस योजना की सफलता तथा ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।
निरीक्षण के अवसर पर कलेक्टर के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुसनेर – सर्वेश यादव, कृषि उपसंचालक – विजय चौरसिया, पशुपालन उपसंचालक – डॉ. आर.सी. पंवार, अतिरिक्त उपसंचालक – डॉ. उमेश जैन, डॉ. दीपक मेहरा, एवं अमर सिंह चौहान उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जावेद असलम एवं रियाज अली को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह केंद्र ग्रामीण आजीविका और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को योजना के सुचारु संचालन एवं सतत निगरानी हेतु सराहना भी प्रदान की।
संलग्न: चित्र क्रमांक 05 से 08
क्रमांक/93/मई/2025