गौरेला पेंड्रा मरवाही के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का किया गया स्वागत और पूर्व को दी गई विदाई,
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। 21 मई 2025, जिले में नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी को कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। साथ ही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश कुमार शास्त्री का प्रशासकीय स्थानान्तण सहायक संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के पद पर होने पर उन्हें विदाई दिया गया। स्वागत एवं विदाई समारोह में कार्यालयीन स्टाफ द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया तथा श्री शास्त्री को श्रीफल, साल एवं उपहार भेंट कर विदाई दी गई। श्री शास्त्री ने लगभग डेढ़ वर्ष के अपने कार्यकाल में स्टाफ द्वारा सकारात्कम सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की तथा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यशैली के बारे में अवगत कराते हुए स्टाफ से नये अधिकारी का पूर्ण सहायोग की अपेक्षा भी की।