नाबालिको के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्याख्याता को बर्खास्त करने की मांग
आदिवासी युवा प्रभाग ने SDM को कलेक्टर के नाम सौंपी ज्ञापन
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत मरकाम भानु प्रतापपुर कांकेर
दुर्गूकोंदल। दुर्गूकोंदल विकासखंड के हाईस्कूल जाड़ेकुर्से में दो नाबालिक छात्रों से छेड़छाड़ के आरोपी व्याख्याता रामचरण जैन के खिलाफ मामला दर्ज होने के 3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से सर्व आदिवासी समुदाय नाराज है। आदिवासी युवा प्रभाग ने 05 दिनों के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति मे आंदोलन की चेतावनी दी है। विकास राजु नायक पूर्व अध्यक्ष आदिवासी हल्बा समाज के युवा प्रकोष्ठ और बल्दु दर्रो जिला मिडिया प्रभारी सर्व आदिवासी समाज जिला कांकेर और विष्णु कचलाम अध्यक्ष युवा प्रभाग ब्लॉक भानुप्रतापपूर ने बताया कि दरसल मामला हाई स्कूल जाड़ेकूर्से की है जहाँ 23 फरवरी को विदाई समारोह मे दो नाबालिक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले हाई स्कूल जाड़ेकूर्से के व्याख्याता रामचरण जैन के खिलाफ 27 फ़रवरी को पुलिस थाना लोहत्तर मे छेड़छाड़ का रिपोर्ट दर्ज किया गया है, जहाँ भाविद 354 धारा दर्ज किया गया है जो कि आदिवासी छात्राओं के साथ ऐसे हरकत करने वाले के खिलाफ केवल छेड़छाड़ का मामला दर्ज करना बिल्कुल गलत हैं क्योंकि सम्बंधित व्यक्ति एक जिम्मेदार पूजनीय शिक्षक हैं और उसके द्वारा इस तरह आदिवासी छात्राओं के साथ अश्लील हरकत, छेड़खानी करना घोर निंदनीय है हम आदिवासी समाज चाहते हैं कि नाबालिक आदिवासी छात्राओं के साथ अश्लील हरकत, छेड़खानी करने वाले व्याख्याता रामचरण जैन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगाकर तत्काल गिरफ्तार किया जाय और संबंधित व्यक्ति को तत्काल बर्खास्त किया जाये ताकि आने वाले समय मे ऐसे हरकत करने वाले कई बार सोचने मे मजबूर होवें और निंदनीय अपराध न करें | शिकायत के बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं होना पुलिस प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। अगर ऐसे ही आदिवासी क्षेत्र के छात्राओं के साथ होता रहा तो आदिवासी बच्चे कैसे शिक्षा ले पाएंगे सरकारें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाती हैं और एक जिम्मेदार शिक्षक हमारे आदिवासी बच्चियों के साथ निंदनीय कार्य किया है उसे आजतक गिरफ्तारी नहीं किया गया है हम आदिवासी समुदाय आपसे निवेदन करतें है कि सम्बंधित व्याख्याता की तत्काल गिरफ्तारी हो और उन्हें बर्खास्त किया जाये | ज्ञापन देने युवा प्रभाग दुर्गूकोंदल और भानुप्रतापपुर के युवा साथी राजेंद्र उसेंडी, शैलेंद्र कोर्राम संत गावड़े, शैलेंद्र मरकाम,कुंती दुग्गा..सोनिया कोवाची , आदि उपस्थित रहें |


















Leave a Reply