Advertisement

आपातकालीन चुनौतियों से निपटने अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को दिया गया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

आपातकालीन चुनौतियों से निपटने अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को दिया गया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, अग्निशमन दस्ता, स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तथा नगर निगम के सभी 45 वार्डों के स्वयंसेवकों को आपातकालीन परिस्थिति में आपदा प्रबंधन के तौर-तरीके विषय विशेषज्ञों द्वारा बताए गए।

राष्ट्रीय परिस्थितियों और देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर आपदा प्रबंधन के नजरिये से दक्ष और कुशल मानव संसाधन तैयार करने तथा सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और पुख्ता बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने कहा कि सभी विभागों को आपात स्थिति के दौरान तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत कार्य करने की कार्य योजना तैयार कर अमल करना होगा। आपात स्थिति में नागरिक जरूरतों से संबंधित सीधे सरोकार रखने वाली व्यवस्थाओं पर खास ध्यान देना होगा। इसके लिए सभी विभागों को अभी से कमर कसनी होगी। वहीं प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान ब्लैक आउट, सायरन के प्रकार और आपदा बचाव के दौरान उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इमरजेंसी रेस्क्यू के दौरान सामान्य और बहुमंजिला इमारतों के मलबा से लोगों को निकालने की जानकारी दी।

शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य चित्रा प्रभात ने प्रशिक्षणार्थियों को नागरिक सुरक्षा और 12 आपात सेवाओं के बारे में बताया। जिसमें संचार सेवा, अग्निशमन सेवा, प्रशिक्षण सेवा, बचाव सेवा, वार्डन सेवा, हताहत सेवा, सामग्री वितरण सेवा तथा यातायात और परिवहन सेवा आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी दी। पुलिस यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने आपात स्थिति में यातायात प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन के नजरिये से प्रशिक्षणार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से आपदा की स्थिति में घायल व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति को कम से कम समय में प्राथमिक उपचार देने और फिर आवश्यकता के अनुसार मरीज को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजने का इंतजाम करने के संबंध में बताया। इस दौरान जहां आग लगने पर राहत एवं बचाव की जानकारी दी गई वहीं एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने जिला प्रशासन और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय कर आपदा की चुनौती से निपटने के तौर-तरीके बताए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!