राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
रोसड़ा-समस्तीपुर रेलखंड के देसुआ में ट्रेन हुई बेपटरी, परिचालन हुआ ठप
समस्तीपुर :- रोसड़ा-समस्तीपुर रेलखंड पर देसुआ स्टेशन के पास बुधवार की सुबह लगभग 5:50 बजे एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर अन्य ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। इधर मालगाड़ी बेपटरी की सूचना पाकर परिचालन व अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलकर्मी मालगाड़ी को वापस पटरी पर चढ़ाने में जुटे हैं ताकि रेल परिचालन शुरू कराया जा सके।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग 5:50 बजे रोसड़ा की तरफ से समस्तीपुर आ रही एक लोड मालगाड़ी का इंजन देसुआ स्टेशन के पास 34 नंबर गुमटी पर बेपटरी होकर लोहे के घेरे से टकरा गयी। घटना की सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। परिचालन शुरू करने को लेकर रेल पदाधिकारी व मानवबल जुटे हुए हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।