सी आई एस एफ गाडरवारा यूनिट द्वारा पचपनवाँ स्थापना दिवस मनाया गया
गाडरवारा l विगत दिवस केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल इकाई, जी. एस. टी. पी. पी/ एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा अपना पचपनवा स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया ।केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड़ की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोबल मंडल, मुख्य महा प्रबंधक NTPC, गाडरवारा ने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व उप निरीक्षक/कार्य निखिल भारद्वाज द्वारा किया गया साथ ही सीआईएसएफ जवानों द्वारा सहायक उप निरीक्षक/अग्नि के नेतृत्व में अग्निशमन का प्रदर्शन किया गया तदुपरांत आरक्षक बी एन सिंह के नेतृत्व में हथियारों द्वारा वन मिनट ड्रील का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । उक्त दोनों ही प्रदर्शन को उपस्थित NTPC के उच्च अधिकारीयों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम दौरान परेड को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में सहायक कमांडेंट रतन सिंह पडियार, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई प्रभारी गाडरवारा द्वारा CISF के स्थापना दिवस के महत्व एवं बल द्वारा राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में उल्लेख किया और अपने जवानों का इस कार्य में सदैव न्योछावर रहने के लिए कृतसंकल्पित रहने का आह्वान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोबल मंडल, मुख्य महा प्रबंधक NTPC, गाडरवारा ने अपने संबोधन में CISF द्वारा पुरे राष्ट्र की सुरक्षा एवं संरक्षण में किये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं इस बल के द्वारा देश के 358 प्रतिष्ठानो को दी जा रही सुरक्षा कवर एवं 114 अधिस्ठानो को प्रदान की जा रही सुरक्षा को देश के विकास में अतिमहत्वपूर्ण बताया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक योगेश कुमार वामानकर द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में CISF के सहायक कमांडेंट रतन सिंह पडियार, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल-इकाई प्रभारी-गाडरवारा, उपनिरीक्षक जीतेंद्र सारस्वत, प्रधान आरक्षक राजेंद्र, जुगल किशोर, व CISF के अन्य बल सदस्य, NTPC के महाप्रबंधक प्रचालन व अनुरक्षण, महा प्रबंधक प्रचालन व अन्य अधिकारीगण एवं CISF के संरक्षिका परिवार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी पाण्डेय व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज पडियार व बड़ी संख्या में अन्य सदस्य महिलाएं एवं बच्चे उपस्तिथ रहे l