Bnnनगर में दिखाई देने लगी रमजान की रौनक
मुस्लिम भाई रोजा रखकर कर रहे अल्लाह की इबादत
गाडरवारा l मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना प्रारंभ हो गया है मस्जिदों में इबादत का दौर जारी है , नगर में रमजान का माहौल भी नजर आने लगा है, इस्लाम धर्म के मुताबिक रमजान का महीना रहमतों और बरकतों वाला महीना होता है इस महीने में मुसलमान पूरी लगन के साथ इबादत में मशगूल रहता है रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में तरावीह नमाज हाफिजो द्वारा पढ़ाई जा रही है l पूरे नगर में रमजान की रौनक दिखाई दे रही है रमजान के पहले रोज़े से नगर की मस्जिदों में सामूहिक रोजा इफ्तार प्रारंभ हो गया है l शाम को मगरिब की अज़ान के पहले ही मुस्लिम भाई मस्जिदों में इफ्तार की सामग्री लेकर पहुंच जाते हैं खासकर छोटे-छोटे बच्चे खुशनुमा अंदाज में इफ्तार लेकर मस्जिदों की ओर जाते हुए दिखाई देते हैं l सुबह फजर की नमाज के पहले सहरी करने के बाद मुस्लिम भाई रोजा रखकर नमाज पढ़कर तिलावत करते रहते हैं और शाम को मगरिब की अज़ान होते ही रोजा खोलते हैं l रोजा रखने से जिस्मानी रूहानी सभी प्रकार के फायदे भी होते हैं रमजान में ही इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ कुराने पाक नाजिल हुआ है रमजान का पहला अशरा रहमत वाला होता है जो पहले रोज़े दस रोज़े तक चलेगा l रमजान के महीने में मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा दान करके गरीबों की मदद करनी चाहिए हर एक इंसान से नम्रता का व्यवहार करना चाहिए l अपने गुनाहों की माफी मांगना चाहिए रमजान में अल्लाह की रहमत बरसती है, मुस्लिम भाई शिद्दत के साथ रोजा नमाज कर रहे हैं l रमजान के महीने में रोजा रखने से अल्लाह खुश होता है और सभी दुआएं कबूल होती हैं रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए l नगर की जामा मस्जिद, फैजाने मदीना मस्जिद, छोटी मस्जिद मे पहले रोजा से ही सामूहिक रोजा इफ्तार मे रोजेदार भारी तादाद में नजर आए l रमजान के पवित्र त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद से मांग की जाती है कि मस्जिदों के पास एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में समुचित साफ सफाई के साथ अतिरिक्त हैलोजन लाइट लगाई जाए l
अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़