सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री रामायण प्रचार मंडल उधना सूरत द्वारा आशानगर में शिव महापुराण कथा के आयोजन किया गया। कथा समापन के बाद आज कथा स्थल पर रविवार 11 मई को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्र हित में वीर सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया जिसमे युवाओं व मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया शिविर में 77 रक्तविरो ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में यूनिटी ब्लड बैंक ने 77 यूनिट ब्लड संग्रहण किया गया। साथ ही वीर सैनिकों की सुरक्षा के लिए सुबह 8:15 बजे से हवन अनुष्ठान भी किया गया।






















Leave a Reply