Advertisement

जैन धर्मगुरु आचार्य महाश्रमण के दीक्षा दिवस पर श्रीडूंगरगढ़ में जन्मोत्सव, पट्टोत्सव और युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – सवांददाता ब्युरो चीफ

स्थानीय साध्वी सेवा केंद्र मालू भवन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री और डॉ. परमप्रभा के सान्निध्य में आचार्य महाश्रमण का भव्य दीक्षा महोत्सव आयोजित हुआ। इसके साथ ही जन्मोत्सव, पट्टोत्सव एवं युवा दिवस कार्यक्रम भी मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानार्थी बालक युवराज चौपड़ा द्वारा मंगलाचरण से हुई। साध्वीवृंद में शासनश्री साध्वी विवेकश्री,साध्वी दीपयशा,साध्वी संपतप्रभा साध्वी कमलविभा,साध्वी ललिताश्री और साध्वी ललितरेखा ने गीतिकाएं व प्रेरक वक्तव्य दिए। साध्वी डॉ.परमप्रभा व साध्वी संगीतश्री के मंगल प्रवचन ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। सभा के संगठन मंत्री संजय बरड़िया,महिला मंडल की ओर से मधु झाबक,कुसुम जैन व वंदना महनोत ने भी अपने उद्बोधन में आचार्यश्री के जीवन मूल्यों और अनुशासन को रेखांकित किया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा महिला मंडल युवक परिषद सहित समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही। सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया ने साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। संचालन सभा सहमंत्री अंबिका डागा ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!