ग्रामीण आजीविका मिशन और किसान उत्पादक कंपनी की कार्यशाला सह समीक्षा बैठक संपन्न
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला उत्पादक कंपनियो की विभिन्न विभागों के साथ संयोजन बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। इसमें एफपीओ एवं एफपीसी की मौजूदगी रही।
बैठक में एफपीओ द्वारा किए गए कार्य की प्रगति एवं स्थिति और किए जाने वाले व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से अभिसरण किए जाने पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई।
बैठक मे जिला प्रबंधक कृषि उमर महबूब के द्वारा विभाग के कार्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही संचालित दो एफपीओ अमृत कलश बड़वारा और शुभ श्रीलाभ कटनी के बारे में जानकारी दी गई एवं आगे के प्लान के बारे में बताया गया और बैठक मे सभी विभागों एवं संस्थाओं से दोनों एफपीओ को लाभ देने मे प्रथमिकता देने की बात कही।

डीडीएम नाबार्ड से विकास जैन के द्वारा बताया गया कि सभी अलग-अलग गतिविधियों पर काम कर रहे हैं। एक साथ मार्केटिंग और उसको संचालित करने में सभी का सहयोग हो। सभी एफपीओ का एक कंसोर्टियम बने जिससे बड़े लेवल में गतिविधियो को बढ़ावा मिल सके।
मानव जीवन विकास समिति सचिव निर्भय सिंह के द्वारा एलाइव और संगम बीडी दो एफपीओ बनाया गया है। जिसके माध्यम से प्राकृतिक कृषि उत्पादन और मिलेट को बढ़ावा देने ब्रांडिंग और पैकेजिंग कर बड़े बाजार के माध्यम से बढ़ावा मिल रहा है। मानव जीवन विकास समिति से चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि हम किसानों को अलग-अलग योजनाओं से जोड़ते हैं, इससे शेरहोल्डर्स बनाने में दिक्कत नहीं जाती।
जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सबाना बेग़म ने कहा कि इस बैठक से निकले निष्कर्ष से हमारे एफपीओ की कार्य प्रणाली और मजबूत होगी। साथ ही सभी अलग-अलग व्यक्तियों के अलग-अलग अनुभव एक दूसरे को सहयोग प्रदान करेंगे।

आसेटी एसबीआई से पवन गुप्ता ने बताया कि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार को बढ़ावा मिले।
लीड बैंक मैनेजर के द्वारा बैंक से जुड़े कामों के बारे में जानकारी दी गई एवं विश्वास दिलाया अगर बैंक से संबंधित कोई समस्या तो हमें फोन करें, उसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा।
इसके अलावा कृषि विभाग से डीडीए मनीष मिश्रा के द्वारा बताया गया कि आप सभी सरकार की योजनाओं से जोड़कर किसानों को फायदा दिलवाने में आपका सहयोग सराहनीय रहा। डॉ. पंकज ने बीज उत्पादन कार्य करने एवं उनके तकनीकि पर प्रकाश डाला।
बैठक के दौरान उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जिला विकास प्रबंधक जिला, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, प्रोजेक्ट समन्वयक बीसा जबलपुर, उपसंचालक आत्मा विभाग, विकासखंड प्रबंधक बड़वारा, एनआर एलएम, जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केंद्र, सचिव मानव जीवन विकास समिति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीओडी अमृत कलश किसान उत्पादक कंपनी बड़वारा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीओडी शुभ श्री लाल किसान उत्पादक कंपनी कटनी, लक्ष्य आईडीएएस कटनी, सीएसआर यूनिट अडानी फाउंडेशन कटनी, सावेद फाउंडेशन, आरसेठी एसबीआई एवं जिले में कार्यरत एफपीओ की मौजूदगी रही।

















Leave a Reply