Advertisement

स्कूल और कॉलेज बच्चों को हेलमेट लगाने हेतु करें जागरूक – कलेक्टर

स्कूल और कॉलेज बच्चों को हेलमेट लगाने हेतु करें जागरूक – कलेक्टर

कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

भिण्ड 10 मई 2025

पत्रकार मंगल सिंह कुशवाह

 

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा सहित अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अतिक्रमण हटाने, आवारा मवेशियों को सड़क से हटाए जाने, शहर में पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने, शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने, नो पार्किंग स्थल चिन्हित करने, जिले में ब्लैक स्पॉट सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने सिटी कोतवाली से लेकर सुभाष तिराहे तक सड़क मार्ग के दोनों तरफ ठेला लगाने से यातायात बाधित होने की समस्या पर चर्चा कर सीएमओ भिण्ड तथा यातायात प्रभारी को निर्देशित कर कहा कि सुनिश्चित करें कि उक्त मार्ग पर कोई ठेला नहीं लगाया जाए।
उन्होंने सीएमओ भिण्ड को सदर बाजार रोड़ कट पर सीमेंट के ब्लॉक से कट को बंद करने निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने शहर की सड़कों के दोनों ओर अवैध पार्किंग की वजह से सड़क आवागमन में आ रही समस्या को दूर करने हेतु टू-व्हीलर एवं फोर-व्हीलर के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित कर पार्किंग व्यवस्था कराने सीएमओ भिण्ड और यातायात प्रभारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आवारा पशुओं को सड़क मार्ग से हटाए जाने एवं शहर के आस-पास की चरनोई की जमीन पर पशुओं के ठहरने की व्यवस्था करने के संबंध में चर्चा कर एसडीएम भिण्ड को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए।
उन्होंने सीएमओ भिण्ड को जल्द से जल्द शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने की कार्रवाई करने निर्देश दिए। साथ ही एमपीआरडीसी को जगह-जगह टूटे हुए डिवाइडर को ठीक करने निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जिले में ब्लैक स्पॉट के संबंध में जानकारी ली साथ ही यातायात प्रभारी को निर्देशित कर कहा कि सभी ऐसे ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर बताएं जहां लाइट की व्यवस्था की जानी है, वहां लाइट लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि सभी अपने-अपने स्कूल और कॉलेज में आ रहे विद्यार्थियों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाइश दें और हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!