Advertisement

जिला पुलिस जीपीएम के कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला

जिला पुलिस जीपीएम के कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला

एसपी ऑफिस में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना चौकी प्रभारी एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों की ली बैठक,

अनुशासन और बेसिक पुलिसिंग के 32 बिंदुओं पर की गई जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। दिनांक 07/08 मई 2025 को बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ संजीव शुक्ला जिला जीपीएम के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला जीपीएम पुलिस के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरेला में परंपरागत सलामी गार्ड का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने जिले में अपराध, यातायात, पुलिस कल्याण, अनुशासन समेत कुल 32 बिंदुओं पर समीक्षा की तथा दिशा निर्देश दिए। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत को राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की पुलिसिंग से अपेक्षा से अवगत कराया तथा विभिन्न पैरामीटर्स पर जिला पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले के राजपत्रित अधिकारियों और थाना चौकी प्रभारियों से बैठक में उन्होंने मुख्यतः नियमित परेड के जरिए अनुशासन बनाने, नवीन कानूनों के कैप्सूल कोर्सेज के प्रशिक्षण, नवीन कानूनों के सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया जिसमें मुख्यतः अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपराध दर्ज होने के 60 एवं 90 दिवस में निराकरण पर फोकस करने एवं e साक्ष्य, ऑनलाइन पेशी इत्यादि नवीन कानून के तहत डिजिटलीकरण से जुड़े एप्लीकेशन के इस्तेमाल पर बल दिया तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत विवेचकों के साप्ताहिक डायरी के सुपरविजन, बीट प्रणाली का विस्तार और विकेंद्रीकरण करते हुए प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने निर्देशित किया गया। साइबर सेल तथा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ईकाई को भी बेहतर काम करने उनकी समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। जनता से जुड़ी शिकायतें और सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों तथा पुलिस विरुद्ध शिकायतों के संबंध में समीक्षा करते हुए उनके उचित वैधानिक निराकरण के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस बल, फॉरेंसिक अधिकारी और संसाधनों की उपलब्धता समेत अन्य पुलिस कल्याण विषयों पर भी समीक्षा कर कार्ययोजना पर चर्चा की । इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला ने जीपीएम एसपी कार्यालय पहुंचे फरियादियों और शिकायत कर्ताओं से भी मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी तथा जिला पुलिस को तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉक्टर संजीव शुक्ला के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जीपीएम एसपी श्री सुरजन राम भगत, एडिशनल एसपी ओम चंदेल, डीएसपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी मिश्रा, डीएसपी श्याम सिदार और रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे समेत सभी थाना और चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!