Advertisement

अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायतों को लेकर महापौर श्रीमती सूरी एक्शन मोड में

अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायतों को लेकर महापौर श्रीमती सूरी एक्शन मोड में

अमीरगंज में निर्मित हो रही अवैध कॉलोनी की शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेकर निगम के अधिकारियों के साथ किया मौका निरीक्षण

अधिकारियों को दिए विधिसंगत कार्यवाही के निर्देश

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी। वार्डों में विकास कार्य सहित मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को आसानी से प्रदान की जा सकें इस बात को दृष्टिगत रखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी नगर में निर्मित हो रहीं अवैध कालोनी निर्माण को लेकर एक्शन मोड पर दिख रही है। नगर में किसी भी रूप से अवैध कालोनी का निर्माण न हो, इस हेतु निगम के अधिकारियों को वार्ड का निरीक्षण कर इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा नियमों की अनदेखी कर अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वाले के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दे रखे है।

सोमवार को रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज में अवैद्य कालोनी निर्माण की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगम के अधिकारियों के दल बल के साथ रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थल पर अवैध निर्माण पाए जाने पर मेयर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को आरआई एवं पटवारी के माध्यम से स्थल के खसरे एवं नक्शे की जानकारी ली जाकर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सूरी ने नगर में नियमानुसार व्यवस्थित तरीके से विकास कार्य कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई इस व्यवस्था में बाधक बनता है तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

महापौर ने कहा कि विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नगर में किसी भी क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी अथवा अन्य निर्माण कार्य न होने दिया जाए। यदि नगर के किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना मिलती है तो तत्काल उक्त स्थल की जांच करते हुए विधिसंगत कार्यवाही की जाए। इतना ही नहीं लोगों को भी अवैध कॉलोनी के संबंध में विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि किसी के बहकावे में आकर अवैध कालोनी में प्लॉट लेकर लोग अपनी मेहनत की कमाई को व्यर्थ न गवाएं।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष शिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, गोविंद चावला, वार्ड पार्षद विनोद लाला भुट्टू यादव, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक सहित निगम के उपयंत्री जे.पी.बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!