Advertisement

श्रावस्ती : जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में 40 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन कार्यो का शुभारम्भ किया गया।

www.satyarath.com

श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग 

satyarath.com

श्रावस्ती lसीएसआर योजना के अन्तर्गत श्रावस्ती जिला के संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में 40 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन कार्यो का शुभारम्भ किया गया। सदस्य विधान विधान परिषद साकेत मिश्रा एवं जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में 40 किलोवाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में 20 किलोवाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया में 20 किलोवाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में 20 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद् सदस्य ने कहा कि सीएसआर एक महत्वपूर्ण अवधारणा है, जिसका विगत वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पोर्टल का भी शुभारम्भ किया गया है। सीएसआर व्यवसायों और समाज दोनों के लिए फायदेमंद है, सीएसआर समाज को बेहतर बनाता है और यह व्यवसायों को प्रतिस्पर्धी बनाने में भी सहायक है। जिसके तहत अस्पतालों में सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन कार्यो का शुभारम्भ किया गया। जिससे निश्चित ही समाज में पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएसआर फंड के तहत धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों द्वारा सामाजिक सेवा कार्यों के लिए धन जमा किया जाता है। खाते से प्राप्त धन का उपयोग संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है। जिसके तहत आज संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा सहित जिले के अन्य अस्पतालों में सोलर पावर प्लांट का अधिष्ठापन कराया जा रहा है। जिससे निश्चित ही पर्यावरण को बचाये रखने में सहूलियत मिल सकेगी। उन्होने बताया कि इस 40 किलोवाट के सोलर पैनल के उपयोग से पर्यावरण में 2200 पेड़ों को लगाने के बराबर है। इसके अलावा इसके उपयोग से सड़कों से 63 कारों के हटाने जैसा है, जिससे 58000 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी तथा 900 किलोग्राम तक कार्बनडाई आक्साइड गैस बचायी जा सकती है। इससे सलाना लगभग 5 लाख तक की बचत की जा सकेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एपीसिंह डीडीआरसी संचालक विभाकर शुक्ला, रालोद जिलाध्यक्ष राज कुमार ओझा, सोनू मिश्रा,अस्पताल के अन्य सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!