खुशियों की दास्तां
संबल योजना से मिला पार्वती को सहारा
संबल योजना के तहत पार्वती निषाद को मिली 4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि
अन्य जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं का भी मिल रहा लाभ
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – जीवन में कई बार विपरीत परिस्थितियाँ आकर तोड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन सही समय पर मिला सहारा नई राह दिखा सकता है। ऐसी ही एक दास्तान है, कटनी के वेंकट वार्ड की रहने वाली पार्वती निषाद की। जिनके परिवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना ने, न केवल सहारा दिया, बल्कि उनके बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित किया।
पार्वती के जीवन में पहली चुनौती विगत वर्ष आई जब उनके पति और परिवार के कमाऊ सदस्य राहुल निषाद का एक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। इस घटना ने परिवार को आर्थिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया। परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में परिवार के जीविकोपार्जन के लिए पार्वती ने छोटा काम शुरू किया।
योजना से मिली नई ऊर्जा
राहुल निषाद का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2.0 में पंजीकृत था। उनकी मृत्यु के बाद योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार 30 अप्रैल को सिंगल क्लिक से 4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि पार्वती बाई के खाते में अंतरित की। इस दौरान नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में महापौर प्रीति सूरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में 4 लाख रुपए का स्वीकृति पत्र भी पार्वती को प्रदान किया गया। इस राशि ने न केवल परिवार को आर्थिक संकट से उबारा, बल्कि उनके बच्चों के भविष्य को संवारने का अवसर भी दिया। पार्वती बाई कहती हैं, “यह राशि हमारे लिए किसी नेमत से कम नहीं है। अब मैं अपने बच्चों की पढ़ाई और बेहतर तरीके से करा सकती हूँ। यह सहायता हमें फिर से जीने की ताकत दे रही है।” पार्वती बाई ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके जैसे असहाय परिवारों को फिर से अपने पैरों पर खड़े होने का मौका दिया है। संबल योजना से न केवल आर्थिक सहायता दी, बल्कि एक टूटे हुए परिवार को फिर से खड़ा करने की प्रेरणा भी दी।
इन योजनाओं का भी मिल रहा लाभ
पार्वती बाई ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 20 हजार रुपए, लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए प्रतिमाह, कल्याणी पेंशन के तहत 600 रुपए प्रति माह के अलावा प्रतिमाह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण निःशुल्क खाद्यान्न योजना के तहत 30 किलो गेहूं, चावल एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा भी प्राप्त हुई है।
इन सभी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए पार्वती निषाद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।

















Leave a Reply