बिजली कटौती लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान वोल्टेज बढ़ाने की मांग।
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोटर भानु प्रतापपुर कांकेर
दुगुकोदल 12 मार्च 2024 विकासखण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत के ग्राम हटकोदल मे इन दिनों बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जुझ रहे है। लो वोल्टेज की समस्या से ग्राम वासी एक माह से नहीं मिल पा रहा है पानी प्रतिदिन घंटो तक बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने इस गर्मी में आम आदमी को और खेती किसानी के काम में समस्याएँ खड़ी करना शुरू कर दी है। गाँव में लो वोल्टेज के चलते नल जल योजना से पानी नहीं मिल पा रहा हैं लगे बोर बंद पड़ जाते है। और जब बिजली आती भी है वो वोल्टेज नहीं होने के कारण बोर मोटर पम्प चालू तक नहीं हो पा रहे है। ऐसे में घरों में पानी नहीं नहीं मिल पाता खेतों में लगी रबी की फसल पानी नही मिलने के कारण सुखने लगी है। वही घरो मे रह रहे लोग वोल्टेज की समस्या या के चलते गर्मी और परेशान हो रहे है। लो वोल्टेज से और बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या की जानकारी प्रवीण कुमार ठाकुर, किशु न कोरतिया, मुकेश केसर, अजय यादव, अर्जुन राम,मरकाम, पवन सिंह महेश रावटे दिलीप कुमार बलवंत ठाकुर सोहन नरेटी, विशेष नरेटी, रीना रावटे ,सोहन तीनबाई, प्रिया सिंह ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने मांग कि है ग्राम में लो वोल्टेज एवं विद्युत समस्या को जल्दी से जल्दी ठीक करने की।


















Leave a Reply